rae-bareli-teenager-drowned-in-river-with-friends-family-jammed-highway
rae-bareli-teenager-drowned-in-river-with-friends-family-jammed-highway 
उत्तर-प्रदेश

रायबरेली : दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया किशोर डूबा, परिजनों ने हाईवे किया जाम

Raftaar Desk - P2

रायबरेली, 16 फरवरी (हि. स.)। वसंत पंचमी पर्व पर मंगलवार को दोस्तों के साथ गंगा में स्नान करने गया किशोर डूब गया। स्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ की कोशिशों के बाद शाम तक किशोर का पता नहीं चला। उधर परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर बांदा बहराइच मार्ग 1 घंटे तक जाम कर दिया। इससे दोनों और वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गईं। सरेनी थाना क्षेत्र के सराय बेरिया खेड़ा गांव के रहने वाले जयशंकर त्रिवेदी का 16 वर्षीय बेटा आशीष त्रिवेदी गांव के दोस्त अंकित, सुमित व अमित के साथ विकास घाट पर गंगा में नहाने गया था। चारों घाट के किनारे नहाने लगे। तभी आशीष नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देखकर साथियों के होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाया तो गोताखोर नाव लेकर मौके पर पहुंचे लेकिन आशीष धारा में लापता हो गया। लोगों ने घटना की सूचना गेंगासो चौकी इंचार्ज हरिमोहन सिंह को दी तो वह पुलिस बल के साथ घाट पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर जाल डलवाया। इस बीच अग्निशमन कर्मी भी पहुंच गए और नदी में किशोर की तलाश तेज की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। परिजनों ने पुलिस से एसडीआरएफ की टीम को बुलाने का आग्रह किया, लेकिन जब 4 घंटे बाद भी एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची तो नाराज परिजनों ने दिन के करीब एनएच 232 पर जाम लगा दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गईं। इस बीच तहसीलदार रिचा सिंह क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी, कोतवाल अनिल सिंह ने एसडीआरएफ की टीम को शीघ्र बुलाने का आश्वासन दिया। तब 1 घंटे बाद परिजनों ने जाम खोला इसके बाद आवागमन शुरू हुआ। किशोर के पिता पंजाब में नौकरी करते हैं। उन्हें सूचित कर दिया गया है कि घटना से किशोर की मां शिव प्यारी भाई गुर्जर भगवती प्रसाद का रो रोकर बुरा हाल है। दोपहर के बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और तालाशी में जुट गई लेकिन किशोर का पता नही चल सका है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/दीपक-hindusthansamachar.in