रायबरेली: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष को जेल
रायबरेली: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष को जेल 
उत्तर-प्रदेश

रायबरेली: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष को जेल

Raftaar Desk - P2

रायबरेली, 24 जुलाई(हि.स.)। सोशल मीडिया में समाज में वैमनस्यता फैलाने एवं जाति विशेष की भावनाओं को आहत करने के आरोप में जिला सहकारी बैक के पूर्व अध्यक्ष को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। उक्त नेता की पोस्ट के बाद एक समुदाय ने खासा रोष दिखाते हुए कोतवाली का घेराव भी किया था। एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के लोगों को निशाना बनाते हुए जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष शत्रुहन मौर्य द्वारा एक जाति विशेष को लेकर टिप्पणी की गयी थी, जिसके बाद से लोगों में आक्रोश था। शुक्रवार को दर्जनो की संख्या में कोतवाली का घेराव कर समाज के लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गयी। तहरीर में बताया गया कि इस व्यक्ति के द्वारा अमर्यादित टिप्पणी कर समाज के लोगों की भावनाओं को आहत किया गया। गर न्यायोचित कार्यवाही ना हुई तो समाज अनशन करने को बाध्य होगा। प्रकरण में पुलिस ने गंभीरता लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ज्ञानेन्द्र अवस्थी की तहरीर पर बछरावा रोड निवासी शत्रुहन मौर्य को संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश-hindusthansamachar.in