Python found near Sangar river, forest department caught
Python found near Sangar river, forest department caught 
उत्तर-प्रदेश

सेंगर नदी के पास निकला अजगर, वन विभाग ने पकड़ा

Raftaar Desk - P2

औरैया, 08 जनवरी (हि.स.)। फफूंद मार्ग पर विकासखंड भाग्यनगर स्थित पढ़ीन पुल के पास एक खेत पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को पांच मीटर लंबा अजगर देखा। अजगर को देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई और सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम पहुंची। अजगर को एक घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा जा सका। इसके बाद वन्य कर्मियों ने उसे खेतों से दूर जंगली क्षेत्र में छोड़ दिया। अजगर को पकड़ने वाली टीम में वन दरोगा देवेंद्र सिंह के साथ वन विभाग का स्टाफ मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील-hindusthansamachar.in