public-earning-huge-advertisement-yogi-government-flowing-like-water-in-event-management-ajay-lallu
public-earning-huge-advertisement-yogi-government-flowing-like-water-in-event-management-ajay-lallu 
उत्तर-प्रदेश

जनता की गाढ़ी कमाई विज्ञापन, इवेन्ट मैंनेजमेंट में पानी की तरह बहा रही योगी सरकार: अजय लल्लू

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 08 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर जनता की गाढ़ी कमाई को विज्ञापन और इवेन्ट मैंनेजमेंट में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार विज्ञापन और इवेंट मैनेजमेंट के जरिये जनता को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रही है जबकि प्रदेश के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को कहा कि भाजपा झूठे और भ्रामक प्रचार करके प्रदेश की जनता को लुभावने नारे देकर और वादा करके सत्ता में काबिज हो गयी। लेकिन, अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी। योगी सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए लुभावने नारों और बड़े-बड़े होर्डिंगों के जरिये सरकार की ब्रान्डिंग करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि आज लखनऊ का केजीएमयू बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेल रहा है। न सिर्फ मेडिकल यूनिवर्सिटी बल्कि पूरे प्रदेश के जनपदों से आने वाले मरीज मूलभूत सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। सरकारी उदासीनता के चलते निजी अस्पतालों की पौ बारह है और प्रदेश की गरीब जनता इन निजी अस्पतालों के दोहन का शिकार हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर जनपद में एक मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल खोलने के वादे का आखिर क्या हुआ? योगी सरकार बताये कि उप्र के किन-किन जनपदों में उसने मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल खोले हैं? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने महंगाई को लेकर कहा कि खाद्य पदार्थ और सब्जियां आम जनता की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। खाद्य तेल और दलहन के दाम आसमान छू रहे हैं। बेरोजगारी चरम पर है। प्रदेश की आम अवाम ध्वस्त कानून व्यवस्था के चलते भय के वातावरण में जीने को मजबूर है। मुख्यमंत्री आये दिन मंचों से कहते हैं कि अपराधी या तो प्रदेश छोड़ देंगे या जेल की सींखचों में होंगे। लेकिन, कानून व्यवस्था की बदतर हालत किसी से छिपी नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in