protesting-youth-reached-udaykhatole-of-deputy-chief-minister-keshav-prasad-maurya
protesting-youth-reached-udaykhatole-of-deputy-chief-minister-keshav-prasad-maurya 
उत्तर-प्रदेश

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उड़नखटोले के पास पहुंचा प्रदर्शनकारी युवक

Raftaar Desk - P2

— सुरक्षा में लगे कर्मियों ने आनन—फानन में युवक को हिरासत में लिया कानपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित जब भी कोई वीवीआईपी शहर आता है तो सुरक्षा का घेरा जबरदस्त कर दिया जाता है, लेकिन शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सुरक्षा घेरे में सेंध लग गयी। उपमुख्यमंत्री का उड़नखटोला जैसे ही हेलीपैड पर उतरने लगा तो एक प्रदर्शनकारी युवक हेलीपैड की ओर दौड़ लगा दी। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है। यह भी बताया जा रहा है कि युवक के पास काला झण्डा भी था। नौबस्ता के पारितोष इंटर कॉलेज में विकास कार्यों के शिलान्यास से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यहां पर डिप्टी सीएम के हेलीकॉप्टर के लिए बनाए गए हेलीपैड के आसपास यूं तो सुरक्षा का सख्त घेरा था, लेकिन जैसे ही डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर आता हुआ दिखा, तो यहां पर सब अलर्ट हो गए। हेलीपैड से दूरी पर लोग भी जमा थे, लेकिन जैसे ही हेलीकॉप्टर, यहां पर बने हेलीपैड के करीब पहुंचा था, उतनी ही देर में एक शख्स भीड़ से बाहर निकला और हेलीपैड की तरफ दौड़ लगा दी। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी युवक के पास काला झंडा भी था। युवक को दौड़ता देखकर यहां पर हड़कंप मच गया और सुरक्षा में तैनात जवान हरकत में आ गए। हेलीकॉप्टर उतरने से पहले ही इस शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल युवक कौन है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित