prof-anand-kumar-tyagi-became-the-vice-chancellor-of-mahatma-gandhi-kashi-vidyapeeth
prof-anand-kumar-tyagi-became-the-vice-chancellor-of-mahatma-gandhi-kashi-vidyapeeth 
उत्तर-प्रदेश

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति बने प्रो आनंद कुमार त्यागी

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 16 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को प्रो आनंद कुमार त्यागी को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का कुलपति नियुक्त किया। प्रो त्यागी शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी, फिरोजपुर में बतौर प्रोफेसर सेवारत हैं। राजभवन से जारी पत्र के अनुसार, कुलाधिपति ने उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने के तिथि से तीन वर्ष के लिए की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दो सप्ताह के भीतर वह अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। प्रो त्यागी बागपत के मूल निवासी हैं। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा मुकारी गांव में हुई। उन्होंने आइआइटी-कानपुर से एमटेक किया है। वर्ष 1990 में गुरुनानक देव विश्वविद्यालय में बतौर लेक्चरर नियुक्त हो गए। वर्तमान में शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग में बतौर प्रोफेसर सेवारत हैं। बता दें कि पूर्व कुलपति प्रो टीएन सिंह का कार्यकाल मई में समाप्त हो गया था। इसके बाद रज्जू भैया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के पास विद्यापीठ का भी चार्ज था। अब विवि को एके त्यागी के रुप में स्थायी कुलपति मिल गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश