prime-minister-fulfills-the-dream-of-a-pucca-house
prime-minister-fulfills-the-dream-of-a-pucca-house 
उत्तर-प्रदेश

प्रधानमंत्री ने किया पक्के मकान का सपना पूरा

Raftaar Desk - P2

उन्नाव, 20 जनवरी (हि.स.)। जनपद में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 12 हजार 218 लोगों के खातों में प्रधानमंत्री ने पहली किस्त के रूप में उनके खातों में धनराशि भेजी है। जनपद के 16 विकास खंडों में ऐसे परिवार जिनके पास रहने के लिए पक्की छत नहीं थी। उनका चयन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में किया गया है। प्रधानमंत्री ने आज बुधवार को एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त के रूप में 35-35 हजार रुपये भेज कर उनके घर बनने के सपने को मूर्ति रूप देते हुए धन भेजा है। बताते चलें कि कोरोना के कारण वित्तीय वर्ष 2020-21 में आवासों का लक्ष्य नहीं मिला था। गत महीने जनपद को जैसे ही लक्ष्य प्राप्त हुआ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के मानकों के अनुरूप पात्रों का चयन किया गया। जिले में 12218 मिले जिनके खातों में प्रथम किस्त के रूप में रुपये 35000 प्रधानमंत्री ने दिल्ली में बैठकर क्लिक दबाकर लाभार्थियों के खातों में धन भेजा है अरसे से पक्की छत का सपना संजोए गरीबों को अब छत का सपना पूरा होने जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अरुण कुमार दीक्षित-hindusthansamachar.in