राम मंदिर मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज
राम मंदिर मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज 
उत्तर-प्रदेश

राम मंदिर मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज

Raftaar Desk - P2

चित्रकूट, 30 जुलाई (हि.स.)। जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियों पूरे देश में जोरो पर है। इसी दौरान चित्रकूट जिले में सोशल मीडिया में मंदिर निर्माण को लेकर देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक मनोज वर्मा के खिलाफ कर्वी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के मुताबिक, केदार वर्मा नामक युवक ने बुधवार को सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए लिखा था कि "आखिर राम मंदिर का उद्घाटन और शिलापूजन महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से कराने में क्या हर्ज था ?। जिस पोस्ट में मनोज वर्मा नामक के युवक ने कमेंट करते हुए राष्ट्रपति को बेहद अपमानजनक शब्द (आरएसएस और भाजपा का कुत्ता) से सम्बोधित करते हुए टिप्पणी की थी। जिसको लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार कोटार्य ने कड़ी आपत्ति जताते हुए टिप्पणी करने वाले युवक मनोज वर्मा के खिलाफ कर्वी कोतवाली में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करवाई है। वही, इस मामले में गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने नाराजगी जताते हुए कहा कि महामहिम जैसे पद पर आसीन व्यक्ति के विरुद्ध ऐसी बेहूदा टिप्पणी करना देश के खिलाफ और भारतीय संविधान का अपमान है। कहा कि ऐसी ओछी हरकत करने वाले युवक को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। कहा कि जल्द युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करा कर अराजकता फैलाने वाले को जेल भिजवाया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित-hindusthansamachar.in