president-will-come-to-varanasi-on-march-14-after-night-stay-will-worship-baba-vishwanath
president-will-come-to-varanasi-on-march-14-after-night-stay-will-worship-baba-vishwanath 
उत्तर-प्रदेश

14 मार्च को वाराणसी आयेंगे राष्ट्रपति, रात्रि प्रवास के बाद करेंगे बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 04 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 मार्च को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आयेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय से सूचना आने के बाद जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी में जुट गया है। प्रशासनिक अफसरों के अनुसार 14 मार्च को देश के राष्ट्रपति सुबह विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर आयेंगे। यहां उनकी अगवानी प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। एयरपोर्ट पर कुछ देर रूकने के बाद राष्ट्रपति वायुसेना के हेलीकॉप्टर से सीधे सोनभद्र रवाना हो जाएंगे। सोनभद्र जिले केे बभनी ब्लाक के चकचपकी स्थित सेवा समर्पण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपरान्ह में राष्ट्रपति वाराणसी लौट आयेंगे। यहां दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेने के बाद रात्रि प्रवास करेंगे। राष्ट्रपति अगले दिन सुबह श्री काशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे। जिलाधिकारी के अनुसार राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से आगमन की सूचना मिली है, जिसके तहत राष्ट्रपति 14 व 15 काशी में रहेंगे। मिनट टू मिनट कार्यक्रम के लिए कार्यालय में जिला प्रशासन से सूचनाएं मांगी गयी है। जिसके बाद आगमन और प्रस्थान सहित विभिन्न कार्यक्रमों की सूचना जारी की जाएगी। उधर, सोनभद्र में राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों में वहां भी जिला प्रशासन जुट गया है। चकचपकी स्थित सेवा समर्पण संस्थान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन प्रस्तावित है। राष्ट्रपति यहां वनवासी समागम को संबोधित करने के साथ ही छात्रावास व विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक