president-minister-neelkanth-will-arrive-in-vindhyadham-in-a-while-to-review-the-preparations
president-minister-neelkanth-will-arrive-in-vindhyadham-in-a-while-to-review-the-preparations 
उत्तर-प्रदेश

विन्ध्यधाम में कुछ देर में पहुंचेंगे राष्ट्रपति, मंत्री नीलकंठ ने तैयारियों का लिया जायजा

Raftaar Desk - P2

मीरजापुर, 14 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द अपने तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे के दूसरे दिन रविवार को मीरजापुर जनपद के मां विंध्यवासिनी मंदिर में कुछ ही देर में पहुंचेंगे। धाम में राष्ट्रपति के आगमन के पहले प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री श्री तिवारी ने ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्र और नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के साथ मां विंध्यवासिनी मंदिर में तैयारियों को परखने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। पूर्वाह्न में ही सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए धाम में वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी जोन) बृजभूषण भी पहुंचे। एडीजी जोन ने मन्दिर पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों को परखा और दिशा निर्देश भी मातहतों को दिया। उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपरान्ह एक बजकर 10 मिनट पर अष्टभुजा हेलीपैड पर पहुंच कर अष्टभुजा निरीक्षण गृह में राष्ट्रपति के स्वागत के लिए प्रतीक्षा करेंगे। सोनभद्र से राष्ट्रपति तीन बजकर 55 मिनट पर मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर पहुंचेंगे। तीन बजकर 55 मिनट से चार बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। चार बजे से साढ़े चार बजे तक देश के प्रथम नागरिक मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में रहेंगे। साढ़े चार बजे वहां से प्रस्थान कर चार बजकर 40 मिनट पर अष्टभुजा स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और चार बजकर 50 मिनट पर वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर