विस अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहयोगियों के संक्रमित मिलने के बाद 10 दिनों के एकांतवास पर
विस अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहयोगियों के संक्रमित मिलने के बाद 10 दिनों के एकांतवास पर 
उत्तर-प्रदेश

विस अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहयोगियों के संक्रमित मिलने के बाद 10 दिनों के एकांतवास पर

Raftaar Desk - P2

-केजीएमयू के 5,820 कोरोना नमूनों की जांच में 221 संक्रमित, लखनऊ के 70 रोगी लखनऊ, 14 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने दस दिनों के लिए खुद को एकांतवास (क्वारंटाइन) में कर लिया है और इस दौरान वह किसी से भी मुलाकात नहीं करेंगे। यह निर्णय उन्होंने अपने दो सहयोगियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि उनके सरकारी आवास पर दो दिन पूर्व दो सहयोगी करोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में जारी है। उन्होंने कहा है कि इसलिए वह स्वयं दस दिनों तक किसी से नहीं मिलेंगे और इस दौरान सरकारी अधिकारी, कर्मचारी व आम जनमानस से ई-माध्यम से सम्पर्क में रहेंगे। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार को स्वयं जानकारी दी थी उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वहीं उनके विशेष कार्यधिकारी व निजी सहायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लोगों से अपील है पिछले दस दिनों में उनके व दोनों सहयोगियों के सम्पर्क में आने वाले सभी लोग लक्षण आते ही अपना टेस्ट अवश्य कराएं। इस बीच राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सोमवार को जांच किये गए 5,820 नमूनों में 221 की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। इनमें लखनऊ के 70, संभल के 47, अयोध्या के 25, हरदोई के रोगी 24, मुरादाबाद के 22, शाहजहांपुर के 20, कन्नौज के रोगी 10,तथा गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी का 01-01 रोगी शामिल है। इसके साथ ही कई अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/राजेश-hindusthansamachar.in