Preparations for Morari Bapu's Ram Katha begin in Kushinagar, Chief Minister may inaugurate
Preparations for Morari Bapu's Ram Katha begin in Kushinagar, Chief Minister may inaugurate 
उत्तर-प्रदेश

कुशीनगर में मोरारी बापू की रामकथा की तैयारी शुरू, मुख्यमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन

Raftaar Desk - P2

कुशीनगर,10 जनवरी (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की बुद्धनगरी कुशीनगर में नौ दिन तक प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू की श्रीराम कथा की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। शुभारम्भ के लिए आयोजक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम लेने में जुटे हैं। प्रेमयज्ञ समिति कुशीनगर-गोरखपुर के तत्वावधान में मोरारी बापू की नौ दिवसीय कथा 23 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी को समाप्त होगी। यह आयोजन लोट्स-निक्को होटल के पीछे मैदान में होगा। आयोजन स्थल पर वाटर प्रूफ़ पंडाल लगाने का कार्य शुरू हो गया। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए सिटिंग प्लान, प्रसाधन, पेयजल, स्वच्छता, लाइट, सुरक्षा, स्वागत, मंच, आगमन, प्रस्थान द्वार आदि के लिए व्यवस्था भी शुरू हो गई। स्थल पर 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी। सभी को आयोजन समिति पास जारी करेगी। आयोजन समिति के सुधीर वर्मा व राजीव त्रिपाठी व लोट्स के प्रबंधक आर एम गुप्ता ने बताया कि 23 जनवरी की कथा सायं चार बजे से होगी। जबकि 24 से 31 जनवरी तक होने वाली कथा प्रातः 09:30 बजे से प्रारम्भ होकर 2 बजे समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दो गज की दूरी, मास्क सेनेटाइजेशन का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा। अग्निशमन, सुरक्षा, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिए प्रशासन से सम्पर्क किया गया है। बिना पास कथा स्थल परिसर में लोगों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। इन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए प्रयास किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in