preparations-begin-for-the-operation-of-tejas-express-between-lucknow-and-new-delhi
preparations-begin-for-the-operation-of-tejas-express-between-lucknow-and-new-delhi 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस के संचालन की तैयारी शुरू

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 22 जनवरी (हि.स.)। राजधानी लखनऊ से नई दिल्ली के बीच 15 फरवरी से देश की कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के संचालन की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरोना संक्रमण की वजह से पर्याप्त यात्री न मिलने के कारण गत वर्ष नवम्बर में इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि रेलवे बोर्ड ने तेजस एक्सप्रेस के संचालन के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिया है। हालांकि फिजिबिलिटी रिपोर्ट में बाराबंकी से आगे विद्युतीकरण न होने के कारण इलेक्ट्रिक इंजन को बदलने में लगने वाले 20 मिनट के समय, कानपुर- लखनऊ के बीच ट्रेन की धीमी रफ्तार ने इसके विस्तार पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है। अब 15 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस को लखनऊ से नई दिल्ली से बीच संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने होली के त्योहार पर होने वाली भीड़ को देखते हुए तेजस एक्सप्रेस को नई दिल्ली से लखनऊ तक चलाने की अनुमति दे दी है। इस ट्रेन को फैजाबाद तक संचालित करने में विद्युतीकरण न होने और नियमित परीक्षण में पांच घंटे से कम समय मिलने की बाधा ने अड़ंगा लगा दिया है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट में रेलवे ने माना कि कानपुर से लखनऊ के बीच हाईस्पीड ट्रैक के बिछने और बाराबंकी से फैजाबाद के बीच रेल विद्युतीकरण की लाइन शुरू होने पर ट्रेन समय से फैजाबाद पहुंचेगी। तेजस एक्सप्रेस देश की पहली निजी ट्रेन है। अक्टूबर 2019 में लखनऊ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ था। इसके बाद मार्च 2020 में कोरोना के कारण इसका संचालन बंद कर दिया गया था। यह ट्रेन अक्टूबर 2020 में फिर शुरू हुई लेकिन इस बार कोरोना के कारण तेजस एक्सप्रेस को 23 नवम्बर के बाद से 10 से 20 यात्रियों की ही बुकिंग मिल रही थी। इसलिए तेजस एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया था। तेजस एक्सप्रेस के संचालन के लिए आईआरसीटीसी प्रतिदिन रेलवे को 15 लाख रुपये का भुगतान हॉलेज चार्ज के रूप में करता है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in