preparation-of-one-thousand-beds-at-government-level-in-ghaziabad
preparation-of-one-thousand-beds-at-government-level-in-ghaziabad 
उत्तर-प्रदेश

गाजियाबाद में सरकारी स्तर पर एक हजार बेड की तैयारी

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 14 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जनपद में सुविधाएं बढ़ाने में जुट गया है। राजेंद्र नगर स्थित ईएसआईसी अस्पताल को जिलाधिकारी की ओर से पत्र लिखकर कोविड एल-2 अस्पताल तैयार कराने की मांग की गई है। ईएसआईसी अस्पताल में 76 बेड की व्यवस्था है। पिछले वर्ष भी ईएसआईसी में एल-2 अस्पताल संचालित किया गया था और इस अस्पताल की बेहतरीन कार्य रहा है। इसके अलावा ही पिलखुवा स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में 247 बेड का एल-2 अस्पताल लेने की तैयारी प्रशासन की ओर से की जा रही है। फिलहाल जनपद में सरकारी स्तर पर दो कोविड अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। संजय नगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में एल-2 अस्पताल संचालित है, इसमें करीब सौ बेड हैं और 50 फीसदी बेड अभी खाली हैं। इसके अलावा प्रशासन की ओर से अधिग्रहीत संतोष अस्पताल में एल-3 संचालित है। संतोष अस्पताल में चार सौ बेड हैं और इनमें से भी अभी 50 प्रतिशत बेड खाली हैं। सीएमओ एनके गुप्ता ने बताया ईएसआईसी और रामा मेडिकल कॉलेज में कोविड अस्पताल शुरू हो जाने के बाद जनपद में सरकारी स्तर पर 800 से अधिक बेड की व्यवस्था और हो जाएगी। प्रयास किया जा रहा है कि इसे बढ़ाकर एक हजार तक कर लिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक