pratapgarh-newly-appointed-teachers-will-get-salary-soon-after-verification
pratapgarh-newly-appointed-teachers-will-get-salary-soon-after-verification 
उत्तर-प्रदेश

प्रतापगढ़ : नवनियुक्त शिक्षकों को सत्यापन के बाद जल्द मिलेगा वेतन

Raftaar Desk - P2

प्रतापगढ़, 07 मई (हि.स.)। जनपद में शैक्षिक अभिलेख के सत्यापन के अभाव में बीते छह माह से प्राथमिक विद्यालयों के नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन नहीं मिल सका है। शिक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और वे बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बेसिक शिक्षा में 69000 भर्ती प्रक्रिया के दौरान छह माह पहले जिले में लगभग 1000 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। दो चरण भर्ती में नियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र का सत्यापन करने के बाद उनका वेतन निर्गत किया जाना था। शिक्षकों की नियुक्ति के छह माह बाद भी अब तक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में नवनियुक्त शिक्षकों का अब तक वेतन नहीं मिल सका है। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकेश दुबे ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षकों के अभिलेख सत्यापन में घोर लापरवाही बरती जा रही है। सत्यापन न हो पाने के कारण उन्हें अब तक वेतन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सत्यापन पूरा न होने की दशा में नवनियुक्त शिक्षकों से शपथ पत्र लेकर उनका वेतन निर्गत करने की मांग की है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते नवनियुक्त शिक्षकों के अभिलेख सत्यापन में विलंब हुआ। अब सत्यापन कराया जा रहा है और जल्द ही उनका वेतन निर्गत किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र