गुणवत्तापरक शिक्षा देने को बीएसए प्रकाश सिंह ने दिलाई शपथ
गुणवत्तापरक शिक्षा देने को बीएसए प्रकाश सिंह ने दिलाई शपथ 
उत्तर-प्रदेश

गुणवत्तापरक शिक्षा देने को बीएसए प्रकाश सिंह ने दिलाई शपथ

Raftaar Desk - P2

चित्रकूट,10 जुलाई (हि.स.)। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह ने आरएसएस के जिला प्रचारक राजकुमार व प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र सिंह समेत स्टाफ के लोगों के साथ पूर्व माध्यमिक संयुक्त विद्यालय हर्दीकला में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से शुद्ध वायु मिलती है। शुक्रवार को अधिकारियों ने बरगढ़ थाना क्षेत्र के हर्दीकला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कर विद्यालय में साफ-सफाई व पठ्न-पाठन गुणवत्तापूर्ण रखने को शपथ दिलाई। बीएसए प्रकाश सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण से माहौल शुद्ध रहता है। लोगों को शुद्ध हवा मिलती है। वृक्ष पानी बरसाने का काम भी करते हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों से कहा कि विद्यालय सबका है। सभी लोग इसे मिलकर साफ-स्वच्छ रखें। स्वच्छता में सबकी सहभागिता होनी चाहिए। वृक्षों को क्षति न पहुंचायें, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in