polling-parties-leave-on-polling-15-at-797-polling-stations
polling-parties-leave-on-polling-15-at-797-polling-stations 
उत्तर-प्रदेश

797 मतदान केंद्रों पर मतदान 15 को पोलिंग पार्टियां रवाना

Raftaar Desk - P2

संतकबीरनगर, 14 अप्रैल (हि.स.) जिलानिर्वाचन अधिकारी दिव्यामित्तल ने कहा है कि गुरुवार को होने वाले मतदान की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पोलिंग पार्टियों को बूथों पर रवाना कर दिया गया है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि गुरुवार को होने वाले मतदान कार्यक्रम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 797 मतदान केंद्रों पर 2 हजार से अधिक पोलिंग पार्टियां रवाना की गई है। पंचायत चुनाव संबंधित सभी सामाग्री प्रयाप्त संख्या में मौजूद है। निष्पक्ष और स्वतंत्र पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। इसके लिए मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। पंचायत चुनाव में लगे सभी कर्मियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र