Police department changed to make law and order fit
Police department changed to make law and order fit 
उत्तर-प्रदेश

कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस विभाग में फेर बदल

Raftaar Desk - P2

देवरिया, 14 जनवरी ( हि.स.) । कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए पुलिस अधीक्षक डा. श्री पति मिश्र ने उप निरीक्षक व महिला कास्टेबल सहित महके में गुरुवार को फेर बदल किया। निरीक्षक लाल जी यादव को अपराध शाखा से निरीक्षक (अपराध) थाना बरहज भेजा। उप निरीक्षक राम प्रवेश राम चौकी करौदी थाना बरियारपुर से एस एस आई सलेमपुर भेजा। उप निरीक्षक दुर्गा प्रसाद पाण्डेय पुलिस लाइन से करौदी चौकी थाना बरियापुर भेजा। उप निरीक्षक हरिलाल राव सलेमपुर कोतवाली चौकी नवलपुर से मईल थाना के चौकी चकरा भेजा। उप निरीक्षक हीरामन गौड़ को भाटपाररानी से सलेमपुर कोतवाली के नवलपुर चौकी भेजा। उप निरीक्षक विपिन कुमार गरूणपार चौकी के साथ कोतवाली एसएस आई की जिम्मेदारी सौंपी। दूसरी सूची में हेड कास्टेबल कृष्ण कुमार सिंह को पुलिस लाइन से हेड मुहरीर खुखुन्दू को भेजा। हेड कास्टेबल अनिल यादव कास्टेबल मु. थाना खुखुन्दू से हे. मु. थाना बरियारपुर को भेजा गया। हेड कास्टेबल विजय रंजन पैरोकार थाना भटनी से पैरोकार थाना बरियारपुर भेजा गया। कास्टेबल अमित कुमार यादव और कास्टेबल अजीत कुमार राजभर और कास्टेबल राम विलास को थाना रामपुर कारखाना पुलिस लाइन से थाना महुआडीह को भेजा गया। कास्टेबल श्रवण गिरी को कोतवाली से से महुआडीह को भेजा गया। कास्टेबल मनोज पटेल थाना गौरीबाजार से कास्टेबल मु. थाना महुआडीह को भेजा गया। हेड कास्टेबल मिथिलेश सिंह पुलिस लाइन से महुआडीह भेजा गया। महिला कास्टेबल किरन देवी और सुनीता वर्मा सदर कोतवाली से थाना महुआडीह भेजा गया। महिला कास्टेबल शशि करन सेलमपुर कोतवाली से थाना महुआडीह भेजा। महिला कास्टेबल ममता यादव और महिला कास्टेबल प्रीती यादव पाण्डेय थाना रामपुर कारखाना से थाना महुआडीह को भेजा। हिन्दुस्थान समाचार /ज्योति /-hindusthansamachar.in