police-commissioner-aseem-arun-holds-virtual-meeting-with-business-leaders
police-commissioner-aseem-arun-holds-virtual-meeting-with-business-leaders 
उत्तर-प्रदेश

पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने व्यापारियों नेताओं के साथ की वर्चुअल मीटिंग

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 14 मई (हि.स.)। पुलिस आयुक्त असीम अरुण द्वारा आयोजित पुलिस एवं व्यापारी हितों के लिए आवश्यक वर्चुअल मीटिंग का संचालन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा द्वारा किया गया। कोविड-19 समस्याओं से निराकरण के लिए पुलिस आयुक्त कानपुर नगर एवं अन्य डीसीपी सहयोगियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। जिसमें व्यापार को अल्टरनेट डेज में प्रातः 7:00 से 11:00 तक खोलने के लिए पुलिस आयुक्त से व्यापारियों ने वर्चुअल मीटिंग में बात रखी। पुलिस आयुक्त ने शनिवार शाम तक नई गाइडलाइन आने तक इंतजार करने के बाद अगले कदम की कार्यवाही के लिए व्यापारियों को आश्वस्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय