Police arrested four vicious looters in several districts with illegal weapons
Police arrested four vicious looters in several districts with illegal weapons 
उत्तर-प्रदेश

पुलिस ने कई जिलों में लूट करने वाले चार शातिरों को अवैध असलहे सहित दबोचा

Raftaar Desk - P2

-चोरों के पास से सवा लाख रुपये भी बरामद चित्रकूट, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने प्रदेश के कई जिलों में घटनाओं को अंजाम दे चुके चार शातिर चोरों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चोरों के पास से चोरी के सवा लाख रूपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शातिर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चलाये जा रहे अभियान में जिले की कर्वी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। शनिवार को सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि उनकी टीम द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले अभियुक्तों व डिग्गी तोड़कर चोरी करने वाले 04 अभियुक्तों को अवैध असलहों व सवा लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रभारी निरीक्षक श्री त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ बदमाश जिनके द्वारा पूर्व में कोतवाली कर्वी में डिग्गी तोड़कर चोरी की गयी थी। यहां से निकलने वाले हैं और उनके पास असलहा होने की भी संभावना है। इस सूचना पर विश्वास करके अमानपुर-बेड़ी पुलिया में जैसे ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अपनी टीम के साथ पहुंचे शुक्रवार देर रात लगभग पौने दो बजे अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बच गयी तथा चारों अभियुक्तों को हिकमत अमली से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों संतेलाल बरवार पुत्र रामनरेश, निवासी बल्दू पुरवा, बनगाई थाना धनेपुर, जनपद गोण्डा, ओमप्रकाश वर्मा पुत्र निबरे उर्फ रामतेज, निवासी बल्दू पुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा, किल्लू वर्मा पुत्र निबरे उर्फ रामतेज, निवासी बल्दू पुरवा, थाना धानेपुर जनपद गोण्डार वर्मा, पुत्र धिरऊ नि. छजवा थाना मोतीगंज, गोण्डा शामिल हैं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये चारों चोरों से एक लाख पच्चीस हजार रूपया, 02 अदद तमंचा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस तथा 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/रतन-hindusthansamachar.in