pledged-to-walk-kanwar-from-gorakhnath-to-chitrakoot
pledged-to-walk-kanwar-from-gorakhnath-to-chitrakoot 
उत्तर-प्रदेश

गोरखनाथ से चित्रकूट तक कांवर लेकर पैदल जाने का लिया संकल्प

Raftaar Desk - P2

-300 किमी की पैदल यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों के जज्बे को लोगों ने किया सलाम हमीरपुर, 19 मार्च (हि.स.)। गोरखनाथ लखीमपुर खीरी से चित्रकूट तक 500 किमी की पैदल यात्रा पर शुक्रवार को यहां सुमेरपुर आये एक दर्जन से अधिक तीर्थयात्रियों का लोगों ने भव्य स्वागत करके हौसला बढ़ाया है। चित्रकूट जाने से पहले सभी तीर्थयात्रियों को माला पहनाकर उनके जज्बे को सलाम किया गया है। गौरतलब है कि कठिन साधना का वृत लेकर गोरखनाथ लखीमपुर खीरी से चित्रकूट तक कांवर लेकर पैदल जाने के संकल्प के साथ अरुण कुमार मिश्र, मुन्ना लाल पांडेय, विनय तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, रमन मिश्रा, अंशुल तिवारी आदि कांवर लेकर जल चढ़ाने के लिए पैदल चित्रकूट जा रहे हैं। लगभग 300 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद कस्बा सुमेरपुर के कमलेश तिराहे में आकर थोड़ी देर के लिए रुके तो लोगों ने उनकी यात्रा का उद्देश्य जानने के बाद उनका भव्य स्वागत करते हुए यात्रा की सफलता की कामना की। स्वागत के साथ उन्हें जलपान कराकर सहर्ष विदा किया गया। तीर्थ यात्रियों का कहना था कि भगवान शिव के लिए लिया गया कठिन साधना का संकल्प भगवान शिव अवश्य पूरा करेंगे। शिव की उपासना सदैव फलीभूत होती है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज