people-from-two-communities-face-to-face-with-police-police-forces-deployed
people-from-two-communities-face-to-face-with-police-police-forces-deployed 
उत्तर-प्रदेश

दरवाजे को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने, पुलिस बल तैनात

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 08 फरवरी (हि.स.)। सरूरपुर थाना क्षेत्र के डाहर गांव में धार्मिक स्थल की ओर घर का दरवाजा बनाने पर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण रूकवाया और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। सरूरपुर थाना क्षेत्र के डाहर गांव में एक व्यक्ति अपने घर में निर्माण कार्य करा रहा है। सोमवार को उसने अपने मकान में गेट लगवाने का काम शुरू किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके धार्मिक स्थल की ओर यह दरवाजा बनाया जा रहा है। इस बात को लेकर दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना मिलने पर एसपी देहात केशव मिश्रा और एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय कई थानों की फोर्स के साथ आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर चल रहा निर्माण कार्य रुकवा दिया और लोगों को इधर-उधर किया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in