people-affected-by-water-crisis-surrounded-police-check-commotion
people-affected-by-water-crisis-surrounded-police-check-commotion 
उत्तर-प्रदेश

जल संकट से त्रस्त लोगों ने पुलिस चैकी का किया घेराव, काटा हंगामा

Raftaar Desk - P2

- टैंकर पहुंचाने की शर्त पर काफी मशक्कत के बाद थमा प्रदर्शन झांसी, 23 फरवरी (हि.स.)। स्मार्ट सिटी के एक मोहल्ले में पेयजल संकट से जूझ रही जनता के सब्र का बांध आज टूट गया। इसके चलते लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने चैकी का घेराव करते हुए जाम लगा दिया। पूरे दिन हंगामा किया। काफी देर तक लोगों ने सड़क पर बैठकर तब तक न हटने का हठ जारी रखा जब तक पानी का उचित प्रबन्ध नहीं हो जाता। हालांकि अधिकारी व पुलिस लोगों को बेबस तरीके से समझाते नजर आए। टैंकर द्वारा पानी पहुंचाने की शर्त पर काफी देर तक मशक्कत करने बाद किसी तरह लोगों को शांत कराया जा सका। लंबे समय से पानी की समस्या झेल रही बड़ागांव गेट बाहर इलाके के लोगों ने आज पुलिस चैकी को घेरकर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की सूचना पर कोतवाल देवेश शुक्ला सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और लोगों को समझाने का प्रयास किया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अन्नपूर्णा कालोनी व शिव कालोनी सहित अन्य स्थानों पर पेयजल की गम्भीर समस्या बनी हुई है। लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे गुस्साए लोगों ने बड़ागांव गेट पर धरना शुरू कर दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। गेट से सटी पुलिस चैकी होने के कारण लोग चैकी के सामने भी बैठ गए। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर भी लोग उठने को तैयार नहीं रहे। उनका कहना है कि पानी नहीं तो वोट नहीं। जब तक समस्या का हल नहीं निकलता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शाम होने के पहले किसी तरह टैंकर भिजवाने की बात पर राजी होते हुए लोगों ने पुलिस और प्रशासन की बात पर सहमति जताई। हिन्दुस्थान समाचार/महेश