Party leader meets SP City to protest against SP leader's family harassment
Party leader meets SP City to protest against SP leader's family harassment 
उत्तर-प्रदेश

सपा नेता के परिवार को प्रताड़ित करने के विरोध में पार्टी नेता एसपी सिटी से मिले

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 06 जनवरी (हि.स.)। पूर्व सपा पार्षद के परिवार को प्रताड़ित करने के विरोध में बुधवार को पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी को पूरे मामले की जानकारी देकर मदनपुरा चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल पार्षद जंगमबाड़ी गोपाल यादव,लल्लापुरा पार्षद हारुन अंसारी ने आरोप लगाया कि दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के सपा नेता पूर्व पार्षद नासिर जमाल के घर में घुसकर मदनपुरा चौकी प्रभारी शमशाद अहमद ने महिलाओं सहित परिवार के अन्य सदस्यों को गाली देने के साथ उन्हें प्रताड़ित किया। पार्षदों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नगर को मदनपुरा चौकी प्रभारी व कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। प्रतिनिधिमंडल में अखिलेश यादव, रामबाबू यादव, जगदीश यादव, पूर्व पार्षद रामशरण बिंद, विकास यादव बच्चा, पीड़ित पूर्व पार्षद नासिर जमाल भी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in