panchayat-elections-two-accused-of-distributing-liquor-arrested-in-electoral-assembly
panchayat-elections-two-accused-of-distributing-liquor-arrested-in-electoral-assembly 
उत्तर-प्रदेश

पंचायत चुनाव : चुनावी सभा में शराब बांटने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

कानपुर देहात, 16 अप्रैल (हि. स.)। त्रिस्तरीय पंचयात चुनाव को लेकर रसूलाबाद में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए वोट पाने के लिए शराब का वितरण करने का वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को पकड़ लिया है वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रधान पद के प्रत्याशी रेनू यादव के पति विमल यादव द्वारा बिना अनुमति के एक जनसभा बुलाई गई थी। इस दौरान आदर्श आचार संहिता की जहां एक ओर अवहेलना की गई वहीं दूसरी ओर कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान नहीं रखा गया था। कार्यक्रम संयोजक विमल यादव के समर्थकों के द्वारा मतदाताओं को शराब वितरित करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए थे। मामले में उपनिरीक्षक आरपी सिंह की तहरीर पर विमल यादव, उदय सिंह, नवल कुमार सहित 20- 25 अज्ञात लोगों पर मामला पंजीकृत किया। उप निरीक्षक ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश