panchayat-elections-polling-booths-dressed-like-brides-better-arrangements-for-the-differently-abled
panchayat-elections-polling-booths-dressed-like-brides-better-arrangements-for-the-differently-abled 
उत्तर-प्रदेश

पंचायत चुनाव : दुल्हन की तरह सजे मतदान केंद्र, दिव्यांगों के लिए बेहतर व्यवस्था

Raftaar Desk - P2

कानपुर देहात, 26 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को बेहतर बनाने के लिए जनपद के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने मिलकर आदर्श चुनाव बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। कुछ आदर्श मतदान स्थलों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है और दिव्यांग मतदाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को आदर्श चुनाव बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डे कई दिनों से ग्राउंड जीरो पर काम कर रही हैं। उन्होंने कुछ मतदान स्थलों को इतना अच्छा स्वरूप दिया है कि वह दुल्हन की तरह सजे हुए लग रहे हैं। मतदान स्थल पर रंगोली बनाई गई है जिससे लोगों को वहां आने पर अलग माहौल मिल सके। कुछ मतदान स्थलों को टेंट और साजो-सज्जा के सामान से सुंदर बनाया गया है। इन सभी बूथों पर आने वाले दिव्यांग मतदाता जो चल नही सकते या असहाय हैं उनके लिए भी बेहतर व्यवस्था की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने हिन्दुस्थान समाचार संवाददाता को बताया कि उन्होंने अपने जनपद के लिए एक नारा "प्रेरणा से प्रेरणा को प्रेरणा तक" तैयार किया है। जिसको चरितार्थ करने का इस चुनाव में प्रयास किया जा रहा है। सभी बूथों में पानी की उत्तम व्यवस्था है। साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा बनाये गए मास्क भी इस जगह उपलब्ध हैं। वहीं सभी कर्मीयों के लिए उच्चतम भोजन की भी व्यवस्था की गई है। सबसे बड़ी बात सभी वोटरों से कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही मतदान कराया जा रहा है। केंद्र पर पहली बार मतदान करने वाले मतदाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी कार्य किये जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश