panchayat-elections-ballot-disappearing-from-ballot-box-somewhere-in-kanpur-there-was-a-ruckus-about-wrong-voting
panchayat-elections-ballot-disappearing-from-ballot-box-somewhere-in-kanpur-there-was-a-ruckus-about-wrong-voting 
उत्तर-प्रदेश

पंचायत चुनाव : कानपुर मे कहीं बैलेट बॉक्स से गायब हुए मतपत्र तो कहीं गलत वोटिंग को लेकर हुआ बवाल

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई पोलिंग बूथों पर गलत वोट डालने और बैलेट बॉक्स के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर जमकर विवाद हुआ। विवाद कुछ इस कदर बढ़ा कि आलाधिकारियों को मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराना पड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कानपुर नगर जनपद में पहले चरण के तहत गुरुवार को मतदान हो रहे हैं। इस दौरान कई जगह प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है। जिसमें शिवराजपुर ब्लॉक के बैरी गांव में बने पोलिंग बूथ पर प्रत्याशी को डाले गए वोट मतदान केंद्र से बैलेट बॉक्स से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। जिसमें पब्लिक ने दो मतपत्रों के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया है। मामले की सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए और जांच शुरु कर दी । वहीं कल्यानपुर ब्लॉक के सिंहपुर में बने पोलिंग बूथ की बात की जाए तो यहां गलत वोट डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा कई बार मुंह में कपड़ा डालकर गलत वोटिंग की गई। इसको लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए और कुछ में हाथापाई शुरु हो गई। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देख उपद्रव करने वाले लोग मौके से भाग गए। सवाल यह उठता है जब पुलिस सुरक्षा में मतदान हो रहे हैं तो यह गलतियां कैसे हो रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित