panchayat-elections-50-master-trainers-to-train-10-thousand-employees-ddo
panchayat-elections-50-master-trainers-to-train-10-thousand-employees-ddo 
उत्तर-प्रदेश

पंचायत चुनाव : 10 हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे 50 मास्टर ट्रेनर : डीडीओ

Raftaar Desk - P2

— पॉलीटेक्निक कालेज में दिया जाएगा प्रशिक्षण, 21 कमरे हुए आवंटित कानपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। पंचायत चुनाव में मतदान कराने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनरों को विभागीय अधिकारी जानकारी मुहैया करा रहे हैं। यही मास्टर ट्रेनर आगामी दिनों में करीब 10 हजार मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगें। एक मास्टर ट्रेनर 20 कर्मचारियों को एक पाली में प्रशिक्षण देगा। इसके लिए राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज में 21 कमरों को आवंटित कर दिया गया है। जनपद में पंचायत चुनाव पहले चरण में होने जा रहा है और नामांकन पत्रों की बिक्री भी शुरु हो गयी है। तीनों पंचायत के मतदान अबकी बार एक साथ ही कराये जाने हैं और कानपुर नगर जनपद में प्रथम चरण के तहत 15 अप्रैल को मतदान होना है। वहीं पंचायत चुनाव को सफल बनाने के लिए प्रशासन और पंचायत विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के साथ ग्राम पंचायत सदस्य का मतदान एक साथ होने से चार अलग—अलग रंगों के बैलेट पेपर तैयार किये गये हैं। एक साथ तीनों स्तर के मतदान होने से अबकी बार मतदान कराने वाले कर्मचारियों की भी संख्या अधिक हो जाएगी। जिला विकास अधिकारी जीपी गौतम ने बताया जनपद में 32 जिला पंचायत सदस्यों और 590 ग्राम पंचायत प्रधानों सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है। इसमें करीब 10 हजार कर्मचारी और अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इन सभी मतदान कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए 50 मास्टर ट्रेनर तैयार किये जा रहे हैं। करीब पांच दिन तक सभी मास्टर ट्रेनर राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज में मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगें, हालांकि अभी मतदान कर्मचारियों की सूची नहीं आई है, इसके चलते अभी प्रशिक्षण की तिथि सुनिश्चित नहीं हो सकी है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित