panchayat-elections-39bikeru39-election-completed-under-the-supervision-of-ips
panchayat-elections-39bikeru39-election-completed-under-the-supervision-of-ips 
उत्तर-प्रदेश

पंचायत चुनाव: आईपीएस की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुआ 'बिकरु' का चुनाव

Raftaar Desk - P2

— एडीजी भानू भास्कर खुद पहुंचे बिकरु, ग्रामीणों को निडर होकर मतदान करने की कही बात कानपुर, 15 अप्रैल (हि. स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कानपुर की सबसे संवेदनशील मानी जाने वाली सीट बिकरु की कमान आईपीएस अधिकारी अपर पुलिस उपायुक्त यातायात को दी गई। जिस जिम्मेदारी का उनके द्वारा बखूबी अनुपालन किया गया वह काबिले तारीफ रहा। यही नहीं बिकरु मतदान केंद्र पर मतदाताओं का मनोबल को बढ़ाने के लिये अपर पुलिस महानिदेशक भी पहुंचे थे। जनपद में पहले चरण के तहत त्रिस्तरीय पंचाव चुनाव का मतदान गुरुवार को हुए। जिसको लेकर कानपुर की बिकरु सीट पर सबकी नजरें बनी हुई हैं। दरअसल इस सीट पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे का राज चलता था। पिछले 25 वर्षों से यहां पर कोई अन्य प्रधान नहीं बना था। यहां पर लोगों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी कि कभी कोई और चुनाव लड़ेगा भी। वहीं कानपुर पुलिस द्वारा जब विकास को एनकाउंटर में मार दिया गया था उसके बाद से बिकरु के लोगों ने पंचायत चुनाव को लेकर बोलना शुरु किया। पहली बार यहां से नौ प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। यहां पर मतदान सकुशल हों और कोई दिक्कत न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन सख्त रहा। यही कारण है कि पुलिस कमिश्नर ने यहां की कमान और पूरे चुनाव की जिम्मेदारी अपर पुलिस आयुक्त यातायात डा. अनिल कुमार को दी।। कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पहले आईपीएस डा. अनिल कुमार जनपद के पुलिस अधीक्षक पश्चिम की बखूबी जिम्मेदारी निभा चुके हैं और बिकरु की यथास्थिति से भलीभांति परिचित हैं। बिकरु की सीट पर देर शाम तक सकुशल चुनाव संम्पन हुए। यहां पर चुनाव में कोई दिक्कत न हो इसको लेकर अपर पुलिस महानिदेशक भानू भास्कर भी यहां पहुंचे । उन्होंने सभी मतदाताओं का मनोबल बढ़ाया और कहा कि बिना डरकर वह मतदान दें उनको कोई समस्या नहीं होगी। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित