oxygen-contractor-engaged-by-creation-to-remove-oxygen-shortage
oxygen-contractor-engaged-by-creation-to-remove-oxygen-shortage 
उत्तर-प्रदेश

आक्सीजन की कमी दूर करने के लिए सृजन ने लगवाए आक्सीजन कन्ट्रेटर

Raftaar Desk - P2

- हमीरपुर सहित लखनऊ व अन्य प्रदेशों में भी अस्पतालों में लगवाए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हमीरपुर, 06 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही राठ की संस्था सृजन एक सोच द्वारा कोरोना महामारी के समय में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए 26 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए गए। जो राठ के भिन्न-भिन्न अस्पतालों सहित लखनऊ व अन्य प्रदेशों में भी अस्पतालों में लगवाए गए हैं। सृजन द्वारा ऑक्सीजन की कमी को लेकर किए गए इस बेहतरीन काम की पूरे क्षेत्र में बहुत प्रशंसा की जा रही है। बताते चलें कि, पूरा देश वर्तमान में ऑक्सीजन की मारामारी से जूझ रहा है। ऑक्सीजन की कमी से प्रतिदिन हजारों जाने जा रही हैं। अनेकों लोग ऑक्सीजन ना मिल पाने के कारण अपनी जान गवां रहे हैं। पूरे देश में इस बड़ी त्रासदी को देखते हुए सृजन एक सोच द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निःशुल्क आक्सीजन प्रदान करने के लिए निजी अस्पतालों सहित सरकारी अस्पतालों में इंस्टॉल कराए गए हैं। यह अक्सीजन कंसंट्रेटर सृजन एक सोच द्वारा दोहा कतर से मंगवाए गए हैं जिसे सृजन के सदस्यों द्वारा दान किया गया है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा इन्हें लाने में काफी सहयोग किया गया है। संस्था के विनय गुप्ता ने बताया कि पूरे देश में ऑक्सीजन की बहुत कमी हो गई है। चारों तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर मारामारी मची हुई है। ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सृजन एक सोच ने एक पहल करते हुए राष्ट्रहित में पूरे देश में 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाकर ऑक्सीजन बैड तैयार करवाने का संकल्प लिया है। बताया कि जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत भी हैं। पहले फेस के अंतर्गत बीते दिनों पहले कुछ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में व कुछ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उत्तराखंड, महाराष्ट्र के अस्पतालों में इंस्टॉल किए गए हैं। इसी कड़ी में आज राठ व उससे जुड़े क्षेत्र के लोगों के लिए ऑक्सीजन की कमी न हो जिसे लेकर आज जेके हॉस्पिटल व ब्रजरानी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगवाए गए हैं। इसके अलावा से सृजन एक सोच के सदस्यों से संपर्क करके अगर किसी को आवश्यकता पड़ती है तो वह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले सकते हैं। सृजन एक सोच ने संकल्प लिया है कि ऑक्सीजन की कमी से राठ व उसके क्षेत्र में किसी को दम नहीं तोड़ने देंगे। जिस के अंतर्गत अभी 26 कंसंट्रेटर लगवाए गए हैं। बताया कि आगे के चरण में इनकी संख्या 100 होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज