ownership-scheme-chief-minister-will-do-digital-distribution-of-rural-residential-records-on-friday
ownership-scheme-chief-minister-will-do-digital-distribution-of-rural-residential-records-on-friday 
उत्तर-प्रदेश

स्वामित्व योजनाः मुख्यमंत्री शुक्रवार को ग्रामीण आवासीय अभिलेख का करेंगे डिजिटल वितरण

Raftaar Desk - P2

-ऑनलाइन डिजिटल खसरे का भी करेंगे शुभारम्भ लखनऊ, 11 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शुक्रवार को स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का डिजिटल वितरण करेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 11 जनपदों के 1001 ग्रामों के 1,57,244 ग्रामीण आवासीय अभिलेखों (घरौनी) का डिजिटल वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री ऑनलाइन डिजिटल खसरे का शुभारम्भ भी करेंगे। इसका सॉफ्टवेयर राजस्व परिषद द्वारा तैयार किया गया है। ऑनलाइन खसरा होने के कारण प्रत्येक स्तर पर इसका पर्यवेक्षण किया जा सकेगा। इससे अभिलेखों में शुद्धता व पारदर्शिता आएगी। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in