outer-police-stations-in-kanpur-showed-the-impact-of-ethics-search-of-external-vehicles
outer-police-stations-in-kanpur-showed-the-impact-of-ethics-search-of-external-vehicles 
उत्तर-प्रदेश

कानपुर के आउटर थानों में आचार सहिंता का दिखा असर, बाहरी वाहनों की ली जा रही तलाशी

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कानपुर जनपद में नामांकन के बाद आउटर के थानों पर पुलिस सतर्क हो गई है। आचार सहिंता लगते ही दिन के साथ रात में भी पुलिस जिले में प्रवेश करने वाले बाहरी वाहनों के साथ संदिग्ध गाड़ियों की तलाशी ले रही है। जांच के दौरान किसी वाहन सवार के पास प्रचार—प्रसार की परमीशन नहीं है, उसकी गाड़ियों से प्रचार सामग्री अगर मिलती है तो उसको जब्त किया जा रहा है। जनपद में पहले चरण में 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए पहली वोटिंग होनी है। जिसको लेकर नामांकन प्रक्रिया हो चुकी है। जनपद में आदर्श आचार सहिंता भी लगा दी गई है। जिसके बाद कानपुर के आउटर में आने वाले थाने सतर्क हो गए हैं। कानपुर के आउटर में आने वाले लगभग सभी थानों में चुनाव होने हैं जिसके चलते यहां पर पुलिस की खास नजर है। पंचायत चुनाव में अधिकांश शराब माफिया सक्रिय हो जाते हैं और नकली शराब की खरीद—फरोख्त भी बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी, सतर्कता और चौकसी रखना लाजमी है। आदर्श आचार संहिता को लेकर शिवराजपुर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बीती देर रात से भोर पहर तक जीटी रोड पर सघन चेकिंग अभियान करते रहें। कानपुर से दिल्ली और दिल्ली से कानपुर आने वाली सभी गाड़ियों को रोककर उन्होंने सघन चेकिंग की। जिन गाड़ियों में बिना परमीशन के चुनाव का प्रचार—प्रसार किया जा रहा था उन्हें सीज किया गया और जिनमें सामग्री मिली उन्हें जब्त किया गया। वहीं पुलिस ने आचार सहिंता को देखते हुए उन्होंने चौराहे पर लगे पार्टियों के सभी पोस्टर और बैनरों को हटवा दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश