orgy-of-fire-in-ballia-hundreds-of-acres-of-wheat-crop-ashes
orgy-of-fire-in-ballia-hundreds-of-acres-of-wheat-crop-ashes 
उत्तर-प्रदेश

बलिया में आग का तांडव, सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल राख

Raftaar Desk - P2

बलिया, 19 अप्रैल (हि.स.)। सुखपुरा थाना क्षेत्र के कई गांवों के सिवान में सोमवार को आग ने जमकर तांडव मचाया। अज्ञात कारणों से लगी आग ने खेतों में खड़ी सैकड़ों एकड़ गेहूं की पकी फसल को राख कर दिया। घंटों बाद पहुंचे फायर बिग्रेड की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शी राणा कुणाल सिंह ने बताया कि बहेलिया गांव के बाहर किसी कारणवश गेहूं की फसल में आग लग गई। जो देखते ही देखते करम्मर होते हुए भरवलिया, तारडीला, धनवती, बरवा, गांधीनगर व नन्हागंज तक पहुंच गई। आग जैसे-जैसे करम्मर के पास गैस एजेंसी के करीब पहुंच रही थी, ग्रामीणों की धुकधुकी बढ़ रही थी। तेज हवाओं की सह पाकर आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। हवा ने आग में घी का काम किया। हवा का रुख जिधर हो रहा था उधर ही आग की लपटें जा रही थीं। हालांकि, अथक प्रयास से गैस एजेंसी से 20 मीटर पहले ट्यूबल चला कर आग को किसी तरह रोका गया। आग से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल का नुकसान हुआ है। इसमें पारस सिंह व नसीम मिया आदि किसानों का कई बीघा गेहूं जला है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज