order-for-technical-investigation-of-sports-college-lucknow-project
order-for-technical-investigation-of-sports-college-lucknow-project 
उत्तर-प्रदेश

स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ परियोजना की तकनीकी जांच के आदेश

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 23 फरवरी (हि.स.)। लोक निर्माण विभाग ने गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में निर्माणाधीन वेलोड्रम परियोजना के सम्बन्ध में एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर की शिकायत की तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं। अपनी शिकायत में नूतन ने कहा था कि यह काम मेसर्स आकृति इंजीनियर को दिया गया था। मेसर्स आकृति द्वारा अत्यंत ही निम्स्तरीय एवं घटिया काम करने पर उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के पत्र 21 जनवरी 2020 द्वारा यह काम निरस्त कर दिया गया तथा निगम के पत्र 22 जनवरी 2020 के माध्यम से परफॉरमेंस गारंटी तथा सिक्यूरिटी डिपाजिट जब्त करने के आदेश दिए गए। इसके बाद निर्माण निगम द्वारा पुनः मेसर्स आकृति को ही अवैध ढंग से वह काम दे दिया गया। इस शिकायत पर खेल निदेशालय ने तीन सदस्यीय समिति से जांच करायी थी, जिन्होंने मामला तकनीकी विषय से सम्बन्धित होने के कारण प्रकरण की तकनीकी जांच कराये जाने की संस्तुति की थी। इस पर नूतन द्वारा खेल विभाग से जांच कराये जाने की मांग कर प्रमुख सचिव, खेल विभाग कल्पना अवस्थी ने प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण को मामले की तकनीकी जांच के लिए कहा। इसके क्रम में लोक निर्माण विभाग ने निर्माण निगम को परियोजना की तकनीकी जांच तकनीकी विशेषज्ञ से कराये जाने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय