operation-of-many-trains-including-sangam-express-canceled-from-17-passenger-problems-increased
operation-of-many-trains-including-sangam-express-canceled-from-17-passenger-problems-increased 
उत्तर-प्रदेश

संगम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन 17 से निरस्त, यात्रियों की बढ़ीं दिक्कतें

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 16 फरवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन 17 फरवरी से अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 04237 प्रयागराज संगम-लखनऊ और 04238 लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस का संचालन 17 फरवरी से अगले आदेश तक निरस्त रहेगा। अप-डाउन की दोनों ट्रेनें लखनऊ, रायबरेली, अमेठी और प्रतापगढ़ होकर प्रयागराज तक चलती हैं। प्रयागराज संगम से 17 फरवरी को फैजाबाद, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर होकर चलने वाली 04239 स्पेशल ट्रेन अब अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। वापसी में फैजाबाद से प्रयागराज संगम वाया सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ के रास्ते चलने वाली 04240 स्पेशल ट्रेन भी निरस्त कर दी गई है। प्रयागराज संगम से जौनपुर, वाया फूलपुर, जंघई, मरियाहू के बीच चलने वाली 04241 स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। जौनपुर जंक्शन से प्रयागराज संगम वाया मरियाहू, जंघई, फूलपुर के बीच चलने वाली 04242 स्पेशल ट्रेन अब अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा प्रयागराज संगम से जौनपुर जंक्शन वाया फूलपुर, जंघई, मरियाहू के बीच चलने वाली 04243 स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी से अगले आदेश तक निरस्त कर दी गई है। वापसी में जौनपुर जंक्शन से प्रयागराज संगम वाया मरियाहू, जंघई, फूलपुर के बीच चलने वाली 04244 स्पेशल ट्रेन भी अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in