opd-closed-at-all-chc-centers-including-district-and-women39s-hospital
opd-closed-at-all-chc-centers-including-district-and-women39s-hospital 
उत्तर-प्रदेश

जिला व महिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी केंद्रों पर ओपीडी बंद

Raftaar Desk - P2

- जिले में इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं रहेगी सुचारू ललितपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। ललितपुर जनपद में जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी बंद करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित चतुर्वेदी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जारी किए पत्र से ओपीडी सेवाएं बंद करने का निर्देश मिला है। उन्होंने बताया कि कोविड 19 के चलते अस्पतालों से भीड़ के चलते संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी बंद कर दी जाएंगी। अस्पतालों में दुर्घटना, प्रसव एवं अन्य इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री आरोग्य मिला 16 मई तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / कुन्दन