online-wheat-procurement-process-started-4519-farmers-registered-online
online-wheat-procurement-process-started-4519-farmers-registered-online 
उत्तर-प्रदेश

ऑनलाइन गेहूं खरीद प्रक्रिया प्रारम्भ, 4519 किसानों ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण

Raftaar Desk - P2

हमीरपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। शासन ने पिछले वर्ष से क्रय केन्द्रों में गेहूं खरीद के लिये किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। जिसमें अभी तक बुन्देलखण्ड में मात्र 4519 किसानों ने गेहूं बेचने के लिये ऑनलाइन पंजीकरण कराया है, जिसमें तहसील हमीरपुर में 488, तहसील राठ में 1743, तहसील सरीला में 868, तहसील मौदहा में 1420 किसान शामिल हैं। जिसमें 990 किसानों का सत्यापन उपजिलाधिकारी अथवा जिला खरीद अधिकारी के स्तर पर लम्बित हैं। मात्र 1919 किसानों का ही सत्यापन हो सका है। वहीं पीएफएमएस प्रणाली के अन्तर्गत किसानों का खाता सत्यापन की प्रगति और भी धीमी है। पंजीकृत 4519 किसानों के सापेक्ष 4425 किसानों का सत्यापन होना बाकी है। जब तक ऑनलाइन सत्यापन नहीं होगा किसान अपना गेहूं क्रय केन्द्रों में नहीं बेच सकेंगे। किसानों मांग की है कि ऑनलाइन सत्यापन की कार्यवाही तेजी से की जाये। गौरतलब है कि किसानों को गेहूं बेचने के लिये खाद्य विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके लिये किसान जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वयं पोर्टल पर अथवा मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस वर्ष शासन ने ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की है। जिसमें किसानों को अपना मोबाइल नम्बर भी देना होगा। किसान अपना आधार संख्या, एकल बैंक खाता, बैंक का आईएफएससी कोड सही भरना होगा। ताकि किसानों के खाते में सीधे धनराशि भेजी जा सके। 100 कुन्तल से अधिक गेहूं बेचने पर उपजिलाधिकारी से ऑनलाइन सत्यापन भी कराया जायेगा। इसके साथ ही चकबंदी के ग्रामों में बेची जाने वाली मात्रा का शतप्रतिशत सत्यापन कराया जायेगा। ऑन लाइन पंजीकरण कराने में जनपद हमीरपुर की सदर तहसील के किसान सबसे पीछे हैं, यहां के मात्र 488 किसानों ने ही पंजीकरण कराया है, जबकि राठ में सर्वाधिक 1743, मौदहा में 1420 एवं सरीला में 868 किसान ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करा चुके हैं। वहीं किसानों के सत्यापन की कार्यवाही में मौदहा तहसील सबसे फिसड्डी है। यहां 340 किसानों का सत्यापन लम्बित है, जबकि हमीरपुर में 120, राठ में 295, सरीला में 235 किसानों का सत्यापन लम्बित है। गेहूं बेचने के लिए राठ तहसील ने सबसे अधिक 1259 किसान सत्यापित किये गये हैं जबकि हमीरपुर में सबसे कम 101, सरीला मौदहा में 410, सरीला में 142 किसानों का ही सत्यापन किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज