one-day-dm-cdo-ssp-and-sp-countryside-became-promising-students-listened-to-problems
one-day-dm-cdo-ssp-and-sp-countryside-became-promising-students-listened-to-problems 
उत्तर-प्रदेश

एक दिन की डीएम, सीडीओ, एसएसपी व एसपी देहात बनी होनहार छात्राओं ने सुनी समस्यायें

Raftaar Desk - P2

फिरोजाबाद, 25 जनवरी (हि.स.)। 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' अभियान के तहत अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सोमवार को जनपद की चार प्रतिभाशाली बेटियों को एक दिन का डीएम, सीडीओ, एसएसपी व एसपी देहात बनाया गया। इन बेटियों ने पद संभालते ही फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिये। एक दिन की जिलाधिकारी बनी जसराना के झपारा की छात्रा कल्पना यादव ने कुर्सी संभालते ही स्टाफ से परिचय किया और फिर कार्यालय आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिये। छात्रा कल्पना ने कहा कि वह इस कुर्सी पर बैठकर अच्छा महसूस कर रही है। उन्होंने बताया कि पानी की शिकायत के साथ अन्य शिकायतें उनके पास आयी थी जिनकी जांच के निर्देश दिये है। मुख्य विकास अधिकारी बनी शिकोहाबाद की छात्रा नेहा ने समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिये। छात्रा नेहा का कहना है कि उनके पास पेंशन व दिव्यांगों से सम्बंधित शिकायते आयी थी जिनके निस्तारण के निर्देश दिये है। मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने छात्रा नेहा के कार्यो की सराहना की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनी शिकोहाबाद की छात्रा श्रुति यादव ने कार्यालय में शिकायत लेकर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को अवकाश भी प्रदान किया तथा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द की सलामी लेकर पुलिस लाइन स्थित बैरक एवं एमटी शाखा, मैस, रेडियो शाखा, व्यायामशाल एवं महिला थाना का निरीक्षण किया। छात्रा श्रुति ने कहा कि में बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनी फिरोजाबाद की छात्रा भूमिका चेलानी ने भी अपने कार्यालय में आये फरियादियों की समस्याओें को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिये। छात्रा भूमिका ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मुझे एक दिन का एएसपी बनाया गया। उन्होंने कहा कि वह देश की वेटियों से यह कहना चाहती है कि वह मेहनत करें, पढ़े और आगे बढ़े। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ अभियान के तहत सरकार की महिलाओं को सशक्त बनाने की जो मुहिम है, उसी के तहत इन होनहार बेटियों को इन अधिकारियों की एक दिन की कमान सौंपी गई थी। जिन्होंने बखूबी अपने काम को किया है। जिस बेटी को जिलाधिकारी बनाया गया है वह इंटरमीडिएट की टॉपर है। जिलाधिकारी ने कल्पना को शुभकामनाएं दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य बेटियों को अधिकारों के प्रति जागरुकता बढ़ाना, विभिन्न अत्याचारों और असमानताओं के बारे में बात करना, जो लड़कियों को अपने दैनिक जीवन में सामना करना पड़ता है तथा बेटियों के शिक्षा और स्वास्थ्य का महत्व समझाने तथा सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। उन्होंने एसएसपी व एसपी देहात बनी दोनों होनहार बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल-hindusthansamachar.in