On the full moon, the municipality distributed banquets to the sage saints
On the full moon, the municipality distributed banquets to the sage saints 
उत्तर-प्रदेश

पूर्णिमा पर पालिकाध्यक्ष ने साधु संतों को कराया भोज वितरित किए कंबल

Raftaar Desk - P2

कासगंज, 29 दिसम्बर (हि.स.)। मारपीट महा की पूर्णिमा के अवसर पर कासगंज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रजनी साहू ने अपने गृह क्षेत्र पहुंचकर यहां बड़ी संख्या में मौजूद साधु-संतों को भोजन कराया। तत्पश्चात उन्हें कंबल एवं दान दक्षिणा देकर विदा किया। पालिकाध्यक्ष रजनी साहू ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके पति राजवीर सिंह साहू द्वारा प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा के दिन माता-पिता की बरसी के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। गृह क्षेत्र सोरों के मोहल्ला बदरिया में सैकड़ों की संख्या में साधु संत यहां प्रतिवर्ष पहुंचते हैं। जिन्हें भोज कराने के उपरांत दान दक्षिणा भी दी जाती है। साथ ही ठंड से बचाव के लिए उन्हें कंबल का भी वितरण किया जाता है। बदरिया में इस वर्ष भी मंगलवार को सुबह से ही पालिका अध्यक्ष के आवास पर साधु-संतों के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। जो देर शाम तक जारी रहा यहां बड़ी संख्या में मौजूद साधु-संतों का सम्मान किया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि राजवीर सिंह साहू, अधिशासी अधिकारी डॉ लवकुश गुप्ता, रोबिन साहू, पुरुषोत्तम साहू, राजकुमार साहू, सत्यपाल सिंह यादव, अरविंद यादव, शैलेश यादव, प्रदीप यादव, सुभाष यादव, मुकेश सक्सेना, चमन बाबू, सहित तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र-hindusthansamachar.in