om-namah-shivaya39s-store-started
om-namah-shivaya39s-store-started 
उत्तर-प्रदेश

ओम नमः शिवाय का भण्डारा शुरू

Raftaar Desk - P2

- प्रयागराज में प्रशासन की मदद से हो रहा खाने का वितरण - कानपुर, लखनऊ, अयोध्या में प्रतिदिन जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा भोजन प्रयागराज, 12 मई (हि.स.)। ओम नमः शिवाय संस्था प्रयागराज की ओर से लॉकडाउन में विशाल अन्नक्षेत्र शुरू कर दिया गया है। प्रतिदिन जरूरतमंद अन्न क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भोजन कर रहे हैं। यह अन्नक्षेत्र प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और अयोध्या मे 24 घंटे लॉकडाउन के दौरान चलता रहेगा। प्रयागराज में प्रशासन के आग्रह पर कोरोना ड्यूटी में लगे कई विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिदिन खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। ओम नमः शिवाय के गुरुदेव का कहना है कि इस महामारी में लॉकडाउन के कारण जहां रोजगार और धंधा बंद होने से लोग परेशान हैं। वहीं उनके सामने जीविका का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि जब तक महामारी रहेगी संस्था की ओर से जरूरतमंदों की 24 घंटे अन्नक्षेत्र चलाकर भोजन सेवा की जायेगी। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी सेवा अगर कोई है तो वह है अन्न सेवा। उधर, एसडीएम सदर विवेक चतुर्वेदी का कहना है कि ओम नमः शिवाय संस्था जिस तरह से लोगों की लॉकडाउन के दौरान सेवा कर रही है, उससे समाज के लोगों को सीख लेनी चाहिए और आगे बढ़कर महामारी से प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि, ओम नमः शिवाय संस्था प्रयागराज ने पिछले वर्ष लॉकडाउन में लाखों जरूरतमंद लोगों, राजस्थान के कोटा से आने वाले हजारों छात्रों और दूसरे प्रांत से आने वाले लाखों श्रमिकों और उनके परिजनों को दिन-रात खाना, नाश्ता, दूध और पानी की बोतल उपलब्ध कराया था। इस बार भी संस्था ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रयागराज के गऊघाट, कानपुर के रामादेवी शनिगवा रोड कांशीराम आवास योजना, लखनऊ के विभूति खण्ड रेलवे स्टेशन के पीछे और अयोध्या केर देवकाली रोड यशलोक अस्पताल के सामने अन्नक्षेत्र शुरू है। खाने में लोगों को रोटी, सब्जी, पूड़ी, चावल, दाल, कढ़ी सहित अन्य सामग्रियां और पीने के लिये बोतल बंद पानी दिया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त