officers-meet-for-sensitive-booths-in-panchayat-elections-preparations-for-fair-voting
officers-meet-for-sensitive-booths-in-panchayat-elections-preparations-for-fair-voting 
उत्तर-प्रदेश

पंचायत चुनाव में संवेदनशील बूथों को लेकर अफसरों ने की बैठक, निष्पक्ष मतदान के लिए तैयारी

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 05 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जिले के संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सजग है। सोमवार को जिले के सेवापुरी एवं आराजीलाइन में स्थित संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुरक्षा को लेकर अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ने जंसा थाने में बैठक की। बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ने मतदान केन्द्रों के बारे में जानकारी लेने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों से बातचीत की। बैठक में उप जिलाधिकारी राजातालाब, बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, क्षेत्रीय लेखपाल, क्षेत्रीय निरीक्षक, थानाध्यक्ष जंसा सहित अधिकारी उपस्थित रहे। सेवापुरी में संवेदनशील बूथ विकास खण्ड सेवापुरी में अवस्थित मतदान स्थल प्राइमरी पाठशाला राखी नेवादा अति संवेदनशील है। प्राथमिक पाठशाला हाथी प्रथम संवेदनशील एवं पाठशाला हाथी द्वितीय संवेदनशील हैं। विकास खण्ड में 20 प्रतिशत मतदान केन्द्र संवेदनशील थे। जिन्हें कान्फिडेन्स विल्डिंग मेकर्स के द्वारा घटाकर 10 प्रतिशत किया गया है। अति संवेदनशील बूथों पर प्रतिदिन भ्रमण कर उप जिलाधिकारी, राजातालाब मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान के लिए भरोसा दिला रहे है। अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। अफसरों के अनुसार विकास खण्ड में क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, सम्बन्धित उप निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष संवेदनशील बूथों का सतत दौरा कर रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर