officers-led-by-district-magistrate-launched-awareness-campaign-against-corona
officers-led-by-district-magistrate-launched-awareness-campaign-against-corona 
उत्तर-प्रदेश

जिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों ने कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाया

Raftaar Desk - P2

बलरामपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना महामारी का जनपद में बढ़ते प्रभाव के बावजूद लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं। वहीं, पंचायत चुनाव भी इसी बीच संपन्न होने जा रहा है। ऐसे में नागरिकों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए गुरुवार को जनपद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों ने जागरूकता विशेष अभियान चलाया। जिलाधिकारी श्रुति व एसपी हेमंत कुटियाल ने दलबल के साथ नगर तुलसीपुर में पैदल भ्रमण कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए निर्देशों का पालन करने की अपील की। वहीं, पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने देवीपाटन पहुंचकर मंदिर सुरक्षा व मेला स्थल का जायजा लिया। तुलसीपुर के मिल चौराहे से नई बाजार चौक तक पैदल भ्रमण करते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए निर्देशों का पालन करने की अपील की। उतरौला में क्षेत्राधिकारी राधारमण सिंह एवं उप जिलाधिकारी नागेंद्र नाथ यादव के मौजूदगी में पुलिस ने आसाम रोड चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। वाहनों से बैनर, पोस्टर, झंडों को हटवाया गया। सभी को मास्क पहनने का निर्देश देते हुए कोरोना बचाव के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। इसके अलावा सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए मास्क लगाने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर