number-of-migrants-going-towards-purvanchal-increased-bus-base-crowded
number-of-migrants-going-towards-purvanchal-increased-bus-base-crowded 
उत्तर-प्रदेश

पूर्वांचल की ओर जाने वाले प्रवासियों की संख्या बढ़ी, बस अड्डे भीड़ सेभरे

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 20 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली, राजस्थान और पंजाब से भारी संख्या में लखनऊ के आलमबाग और चारबाग बस अड्डे पहुंचे प्रवासियों से पूरी तरह से भरे हुए हैं। बस अड्डों पर ज्यादातर पूर्वांचल के बसों का यात्री इंतजार कर रहे हैं। दूरदराज से आए प्रवासियों से बस अड्डे के बाहर की दुकानें भी गुलजार हो गई हैं और औने पौने दाम की खाद्य सामग्री के दाम मनमाने तरीके से बढ़ा दिया गया है। जबकि दुकानदारों का मानना है कि खाद्य सामग्री की महंगाई के कारण ही उन्हें अपना तय मूल्य बढ़ाना पड़ा है। वहीं, यात्रियों के बस अड्डों पर भारी संख्या में मौजूद होने के कारण कोविड-19 के संक्रमण का खतरा भी बढ़ा है। इसको देखते हुए डिपों से जुड़े अधिकारियों ने बस स्टेशनों पर सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सूचनाएं की घोषणा कराना शुरू कर दिया है। सबसे बड़े बस अड्डे के रूप में आलमबाग बस अड्डे की स्थिति ज्यादा ही असामान्य हो गई है। वहां पूर्वांचल के जिलों के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध होने के कारण ज्यादा भीड़ एकत्रित है। सामान्य बस के आवागमन में लगने वाले 20 मिनट के समय के बाद आने वाली बस तुरंत ही फुल हो जा रही है। पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी जैसे जनपदों के लिए प्रवासियों की संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग की तरफ से अतिरिक्त बसों को चलाने का निर्णय भी हो चुका है। जबकि बाकी बसों को तय समय पर ही बस अड्डे से यात्रा के लिए छोड़ा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक