nsui-protested-against-gangsters-on-students
nsui-protested-against-gangsters-on-students 
उत्तर-प्रदेश

छात्रों पर लगे गैंगेस्टर के विरोध में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 22 जून (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदू हॉस्टल छात्रावास के दस छात्रों पर लगे गैंगस्टर के मुकदमे के विरोध में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई मुखर है। मंगलवार अपरान्ह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लंका स्थित सिंहद्वार पर जुटे कार्यकर्ताओं ने छात्रों पर लदे मुकदमें को वापस लेने की मांग कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व इविवि छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को इस तरह छात्रों का भविष्य बर्बाद नहीं करने देंगे। कोरोना काल में छात्रों और उनके अभिभावकों को पुलिस प्रशासन लगातार प्रताड़ित कर रहा है। अखिलेश ने चेताया कि छात्रों के ऊपर लगे गैंगस्टर को जल्द से जल्द सरकार हटाए वरना छात्रों के प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहे। प्रदेश महासचिव रंजीत तिवारी ने कहा कि लगभग एक वर्ष होने को है और पुलिस लगातार इस कोरोना काल में भी छात्रों के घर दबिश दे रही है। संगठन सरकार से मांग करता है कि निर्दोष छात्रों के भविष्य को देखते हुए, उनके ऊपर दर्ज गैंगस्टर जैसे अपराधिक मुकदमें खारिज किया जाए। प्रदर्शन में संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण मोहन शुक्ला, महामंत्री शिवम चौबे, उपाध्यक्ष अजित चौबे, पुस्तकालय मंत्री आशुतोष कुमार मिश्रा, गौतम शर्मा, प्रभु पटेल, मनीष पॉल, महताब आलम, नमन पाण्डेय आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर