nsui-in-opposition-to-offline-examination-in-aktu
nsui-in-opposition-to-offline-examination-in-aktu 
उत्तर-प्रदेश

एकेटीयू में ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में एनएसयूआई

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 24 फरवरी (हि.स.)। डॉ अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में ऑफलाइन परीक्षा का विरोध भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) कर रही है। एनएसयूआई की मांग है कि परीक्षा ऑनलाइन कराई जाए। इस बाबत एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एकेटीयू प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है। मंगलवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोविड-19 महामारी के एक बार पुनः देश में पैर पसारने और उत्तर प्रदेश में भी दस्तक तेजी से देने की खबरें लगातार चल रही हैं। आम जनता व छात्रों में कोरोना के प्रति डर पूरी तरह बना हुआ है। सरकार द्वारा तमाम उपाय किये जा रहे हैं, किन्तु एकेटीयू लखनऊ का प्रशासन कोरोना महामारी को नजरअंदाज करते हुए छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कराने पर अमादा है। जिसके चलते भारी संख्या में छात्रों की जान पर आफत बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए देश भर से तमाम प्रदेशों के भी छात्र परीक्षा देने आयेंगे। जिसमें कई राज्य ऐसे हैं, जहां नये स्टेन की पुष्टि भी हो चुकी है और विभिन्न स्थानों पर लाॅकडाउन की स्थिति बन गयी है। ऐसे में एकेटीयू प्रशासन द्वारा ऑफलाइन परीक्षा कराने का निर्णय पूरी तरह छात्रों के हितों के विरूद्ध है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई की मांग है कि इस निर्णय को तत्काल विश्वविद्यालय प्रशासन को वापस लेना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/शरद