एनजीटी में सिंचाई विभाग के विचाराधीन मुकदमे की पैरवी के लिए नोडल अधिकारी नामित
एनजीटी में सिंचाई विभाग के विचाराधीन मुकदमे की पैरवी के लिए नोडल अधिकारी नामित 
उत्तर-प्रदेश

एनजीटी में सिंचाई विभाग के विचाराधीन मुकदमे की पैरवी के लिए नोडल अधिकारी नामित

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 28 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली (एनजीटी) में विचाराधीन सभी वादों में सिंचाई विभाग का पक्ष प्रस्तुत करने के लिए मुख्य अभियन्ता (यमुना), सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश ओखला को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा वाद के मामले में भविष्य में आयोजित होने वाली बैठकों में प्रतिभाग किया जायेगा। इस सम्बन्ध में विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन मुश्ताक अहमद की ओर से कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि नोडल अधिकारी समय-समय पर एनजीटी द्वारा दिये गये आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे तथा प्रकरण से सम्बन्धित बैठकों में शासन का प्रतिनिधित्व करेंगे एवं कृत कार्यवाही एवं अद्यतन स्थिति से शासन को अवगत करायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in