Nine Kundiyya Gayatri Havan Yagya organized in the District Prison;
Nine Kundiyya Gayatri Havan Yagya organized in the District Prison; 
उत्तर-प्रदेश

जिला कारागार में नौ कुंडीय गायत्री हवन यज्ञ का आयोजन, बन्दियों ने डाली आहुति

Raftaar Desk - P2

शाहजहांपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में शनिवार को जिला कारागार पर नौ कुंडीय गायत्री हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। शांति कुंज हरिद्वार से आये आचार्यो ने सर्व प्रथम गायत्री माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। जिसके बाद गायत्री मन्त्रोंच्चारण कर जेल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बंदियों ने नौ कुण्डीय यज्ञ में पूर्ण आहुति डाली। इस अवसर बन्दियों को आत्म सुधार व अनुशासन के बारे में संदेश देते हुए बताया गया पाप से घृणा करों पापी से नहीं। इस अवसर पर लायन क्लब सहेली की लायन ज्योती गुप्ता, लायन रजनी गुप्ता व अन्य पदाधिकारियो द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों को गरम शाल और बच्चों को ऊनी वस्त्र, नमकीन, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ चिनौर के अनिल द्विवेदी, डा. राकेश सक्सेना, मान्वेन्दु शुक्ला,राम प्रसाद, पंडित रामदीन, मोहम्मदी से आये आचार्य मेवाराम, बाबूराम, मनोज कुमार, शिव कुमार शुक्ला, मनीष कुमार, रोहित मिश्रा द्वारा सामूहिक यज्ञकर्म सम्पन्न कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/दीपक-hindusthansamachar.in