next-week-youth-of-18-44-age-group-of-seventeen-civic-bodies-will-get-vaccinated
next-week-youth-of-18-44-age-group-of-seventeen-civic-bodies-will-get-vaccinated 
उत्तर-प्रदेश

अगले सप्ताह सत्रह नगर निकायों के 18-44 आयु वर्ग के युवाओं को लगेंगे टीके

Raftaar Desk - P2

- प्रदेश सरकार ने चार करोड़ टीके के लिए जारी किया ग्लोबल टेंडर लखनऊ, 05 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टेस्ट, ट्रेस और ट्रैकिंग के अलावा ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण पर जोर दे रहे हैं। अब 18-44 आयु वर्ग के युवाओं को टीकाकरण के लिए दूसरे चरण की तैयारी को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के 17 नगर निकायों में अगले सप्ताह से टीकाकरण की शुरूआत की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर चार करोड़ टीके के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है। इसके लिए टेंडर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 7 मई और टेंडर भरने की अंतिम तिथि 21 मई घोषित की गई है। इसके अलावा भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को 50-50 लाख टीके के लिए 10-10 करोड़ रुपए एडवांस के रूप में दिए गए हैं। कंपनियों ने जल्द आपूर्ति का आश्वासन दिया है। टीम-9 की बैठक में टीकाकरण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण सुरक्षा का अहम माध्यम है। 18-44 आयु वर्ग के लोगों के निःशुल्क टीकाकरण की घोषणा करने और क्रियान्वित करने वाला प्रथम राज्य उत्तर प्रदेश है। अब तक 18-44 आयु वर्ग के 51,284 लोगों को टीकाकरण का पहला डोज लगाया जा चुका है। मंगलवार को 106 सेंटर पर 17,452 टीके लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है। एक करोड़ पांच लाख 68 हजार 125 लोगों को पहला डोज और 25 लाख 22 हजार 860 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। अब तक वर्तमान में कुल 1,30,90,985 डोज लगाए जा चुके हैं। वैक्सीन वेस्टेज को न्यूनतम करने के लिए विशेष प्रयास करें। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/विद्या कान्त