newly-elected-29-village-heads-in-hapur-will-not-be-able-to-take-oath
newly-elected-29-village-heads-in-hapur-will-not-be-able-to-take-oath 
उत्तर-प्रदेश

हापुड़ में नवनिर्वाचित 29 ग्राम प्रधान नहीं ले सकेंगे शपथ

Raftaar Desk - P2

हापुड़, 23 मई (हि.स.)। शासन के आदेशानुसार जनपद के नवनिर्वाचित प्रधान 25 और 26 मई को ऑनलाइन शपथ लेंगे। लेकिन जनपद के 29 प्रधान ऐसे हैं, जो कोरम पूरा न होने पर शपथ नहीं ले सकेंगे। रविवार को अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने बताया कि 29 ग्रामों में पंचायत सदस्यों के पद खाली हैं। वही प्रधान शपथ ले सकेंगे, जहां कम से कम दो तिहाई सदस्य हों। जिन पंचायतों के प्रधानों का शपथ नहीं होगा उनमें हापुड़ ब्लाक अंतर्गत दस्तौई, अमीरपुर नंगौल, अच्छेजा, मलकपुर, पूठा हुसैनपुर, हाजीपुर उदयपुर, दयानतपुर, होशियारपुर गढ़ी, शाहबुद्दीन नगर, हरसिंहपुर बृजनाथपुर, शेखपुर, भमैड़ा, महमूदपुर, शाहमहीउद्दीनपुर, मोरपुर। धौलना ब्लाक के कमरुद्दीन नगर, करीमपुर भाईपुर, सुखदेवपुर, ढोमा टिकरी, इकलैड़ी, भावा, नंगला काशी। सिम्भावली ब्लाक के कुराना जाहगीराबाद, हबीसपुर बिगास, मुरादपुर निजामसर, मौहम्मदपुर आजमपुर, धनपुरा, फतेहपुर मतनौरा हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र/विद्या कान्त