new-voters-will-now-be-able-to-download-e-epic-by-february-28-adm
new-voters-will-now-be-able-to-download-e-epic-by-february-28-adm 
उत्तर-प्रदेश

नए मतदाता अब 28 फरवरी तक डाउनलोड कर सकेंगे ई-ईपिकः एडीएम

Raftaar Desk - P2

हमीरपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संप्रति ई-ईपिक कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2021 को किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण 25 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक नए मतदाताओं, जिनके नाम संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 में जोड़े गए हैं एवं जिनका यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है तथा द्वितीय चरण 1 फरवरी 2021 से अन्य समस्त मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किए जाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश निर्गत किए गए थे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपने उक्त पत्र 31 जनवरी 2021 के द्वारा प्रथम चरण हेतु लक्षित नए मतदाताओं में ई-ईपिक डाउनलोडिंग के उत्साह एवं अधिक मांग को दृष्टिगत रखते हुए नए मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक की डाउनलोडिंग हेतु निर्धारित प्रथम चरण, जो 25 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक थी, को फरवरी 2021 के अंत तक विस्तारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सामान्य मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोडिंग हेतु निर्धारित द्वितीय चरण की तिथि को पुनः पृथक से आयोग द्वारा घोषित किया जाएगा। इससे समस्त नए मतदाता ई-ईपिक डाउनलोडिंग सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/-hindusthansamachar.in